पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी घुसाई, सिर कुचलकर मार डाला

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुुल्य अलीराजपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है।

एसडीओपी आनंद सिंह वास्कले ने बताया कि जोबट पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नेहतडा गांव में 39 वर्षीय मजाबाई का शव खेत में मिला था। मजाबाई की उसके पति जोहरसिंह ने बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक जोहरसिंह ने हत्या के पहले अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी। जोहरसिंह ने बुरी तरह जख्मी होकर दर्द से तड़प रही पत्नी का सिर पत्थर से कुचल दिया।

पुलिस को लाश शुक्रवार रात को ही मिल गई थी लेकिन जांच शनिवार को की गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जोहरसिंह को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी। शुक्रवार को जब मजाबाई गांव के बाहर गयी तो पति भी आक्रोशित होकर गया और उसका पीछा करने लगा। मालसिंह के खेत में अपनी पत्नी के नजर आने पर उसने वहीं हत्याकांड को अंजाम दे दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!