मृत प्राचार्य और रिटायर्ड शिक्षक को नोटिस जारी

भोपाल। बालाघाट में प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर के महत्वाकांक्षी मिशन पर दाग लगा दिया। शासकीय स्कूलों की निगरानी के कलेक्टर ने हर अधिकारी को एक स्कूल का जिम्मा सौंपा था परंतु रेशम अधिकारी ने यह जिम्मा कुछ इस तरह से निभाया कि कलेक्टर भी शर्मसार हो गए। उन्होंने एक मृत प्राचार्य एवं रिटायर्ड टीचर को अपने निरीक्षण में अनुपस्थित बताकर नोटिस जारी करवा दिया। 

दरसअल, बालाघाट में कुछ माह पूर्व शिक्षा के स्तर में सुधार व स्कूलों में सतत निगरानी के उद्देश्य से शाला दर्पण नाम के एप का शुरू किया गया था। 'शाला दर्पण' मोबाइल एप की मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर करते हैं। 

जिले के सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को एक-एक सरकारी स्कूलों को गोद लेने कहा गया था। अधिकारी मोबाइल एप से हर माह में स्कूलों में उपस्थित टीचरों और अन्य स्कूली व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट करते हैं, ताकि स्कूलों की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो सकें। 

पिछले दिनों जिला रेशम अधिकारी ने रिपोर्ट सबमिट की कि उन्होेनें शासकीय हाई स्कूल मोवाला और हाईस्कूल जेतेपुरी का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारियों को अनुपस्थित बताया गया। रेशम अधिकारी की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करवा दिए। अब पता चला कि इनमें से एक प्राचार्य की मृत्यु हो चुकी है जबकि दूसरा शिक्षक रिटायर्ड हो चुका है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!