भोपाल। विदिशा में तिरंगा फहराने पहुंचे वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार की तबियत अचानक खराब हो गई और वे बेहोश गए। परेड की सलामी लेते हुए उनकी अचानक तबियत खराब हुई थी। शेजवार को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शेजवार वापस परेड स्थल के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि उनका शुगर लेवल अचानक बढ़ गया था, इस वजह से उनकी तबियत खराब हो गई थी। शेजवार दोबारा परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली।