भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा लोकसभा में 25 कांग्रेसी सांसदों के निलंबन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देश पर कल 07 अगस्त को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करेगी।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने बताया है कि ललित गेट कांड में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे और व्यापमं महाघोटाले को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी सांसद सदन की कार्यवाही में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत इन दागी नेताओं के इस्तीफे की निरंतर मांग कर रहे हैं, उस बाजिब अधिकार के विरूद्ध लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जिस तरह अलोकतांत्रिक कदम उठाते हुए जिन 25 सांसदों का निलंबन किया है, वह लोकतंत्र की हत्या के समान है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी जिला इकाईयों के जिला मुख्यालयों पर इन दागियों को संरक्षण देने और इस गंभीर विषय पर अपना मौन व्रत रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करेगी।