जबलपुर। वेटनरी विश्वविद्यालय में असि.प्रोफेसर्स की भर्ती नियमों में गड़बड़ी का नया मामला सामने आया है। वेटनरी कॉलेज जबलपुर में असि.प्रोफेसर्स के पद पर काम कर रहे कुछ लोगों को विवि ने यूजी की निर्धारित योग्यता में रियायत देकर उन्हें नियुक्ति दी है, जबकि विवि का यह अधिकार नहीं है।
दरअसल यह खामी उस वक्त सामने आई, जब वेटनरी कॉलेज ने कुछ असि.प्रोफेसर्स की वेतनवृद्घि के लिए ऑडिट विभाग से स्वीकृति मांगी। विभाग ने इन लोगों के दस्तावेज का निरीक्षण किया तो देखा कि कईयों को यूजी के नंबर में रियायत देकर पद पर रख लिया है। यह मामला सामने आने के बाद ऑडिट से लेकर विवि तक हड़कंप मच गया है।
- ये भर्तियां सस्पेक्टेड
- असि.प्रोफेसर जॉयसी जोगी
- असि.प्रोफेसर एस नाथ
- असि.प्रोफेसर आरएस टायडे
- असि.प्रोफेसर सरलीन तोमर
- असि.प्रोफेसर जितेन्द्र शर्मा