जबलपुर। भेड़ाघाट थाना इलाके में एक शिक्षिका को ट्रक ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के दौरान महिला ट्रक में फंस गई परंतु चालक ने ट्रक नहीं रोका और रफ्तार बढ़ा दी। शिक्षिक दूर तक घिसटती चली गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि जसूजा सिटी निवासी पार्वती कोरी (52 वर्ष) तेवर स्कूल में शिक्षिका थी। 15 अगस्त की सुबह वह मोपेड से स्कूल के लिए निकली। जैसे ही वह तेवर मेन रोड पर स्टेण्डर्ड ऑटो के समीप पहुंची, तभी सामने से एक ट्रक ने मोपेड में टक्कर मारी, इससे वह गिरी और ट्रक के चाक के नीचे फंसकर दूर तक घिसटती गई। जिससे उनकी मौत हो गई।