भोपाल-होशंगाबाद ब्रिज को उड़ाने की धमकी

भोपाल। एक अज्ञात व्यक्ति ने भोपाल-होशंगाबाद ब्रिज को उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी उसने एसपी होशंगाबाद को लिखी एक चिट्टी में दी है।

होशंगाबाद ASP शशांक गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम 3 बजे डाक से चिट्टी आई, जिसमें नर्मदा पर स्थित सड़क और रेल पुल उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में 2 करोड़ रुपए की मांग की गई है। इस वजह से दोनों पुलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके लिए बुधनी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। धमकी भरे पत्र को ध्यान में रखकर पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मेले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

होशंगाबाद में नर्मदा नदी पर बना रेल और सड़क ब्रिज राजधानी भोपाल और होशंगाबाद को जोड़ता है। सड़क मार्ग से जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है। सड़क ब्रिज के बगल में ही दो रेलवे ब्रिज हैं और तीसरे का निर्माण कार्य चल रहा है। नर्मदा ब्रिज 60 साल से ज्यादा पुराना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });