इंदौर। अयोग्य अभ्यर्थियों को एमबीबीएस सीटें बेचने के मामले में व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने खुलासा किया है कि उनकी एक शिकायत पर जांच की गई थी। दोष भी साबित हुआ परंतु दोषी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। डॉ. राय ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी है।
उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। डॉ. राय की शिकायत के मुताबिक निजी कॉलेजों ने 42 प्रतिशत राज्य कोटे की सीट को निरस्त कर अपने स्तर पर डीमेट में सीटें बेचकर प्रवेश दिया। एसटीएफ में भी इसकी पूर्व में शिकायत की जा चुकी है। डॉ. राय के मुताबिक शिकायत की जांच के बाद प्रवेश और फीस रेगुलेटरी कमेटी ने भी 721 सीटें बेचे जाने की बात कही, जबकि मैंने 200 सीटों को बेचे जाने की ही शिकायत की थी। दोष साबित होने के बाद भी अब तक निजी कॉलेजों पर कार्रवाई नहीं की गई है।