ग्वालियर। जिला कोर्ट से हत्या के एक मामले गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद TI पद पर बने हुए हैं और अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। दरअसल 3 साल पहले देवेश शर्मा नाम के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस ने सड़क हादसे का केस दर्ज कर लिया लेकिन म़ृतक के भाई ने हत्या का मामला बताते हुए, तत्कालीन SI अंजीत चौहान और ASI मलखान सिंह पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया। एसपी के आदेश पर FSL टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपों को सही पाया। जिसके बाद कोर्ट ने 1 महीने पहले मामले में TI और एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया लेकिन दोनों अधिकारी अबतक अपने पदों पर बने हुए हैं। अंजीत चौहान वर्तमान में थाना गोला का मंदिर में बतौर TI के रूप में पदस्थ हैं तो, मलखान सिंह भिण्ड जिले में पदस्थ है।
कोर्ट की फाइल में फरारी, थाने में बेधड़क ड्यूटी जारी
August 06, 2015