जम्मू। अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर कहा कि इस सरकार की समस्या यह है कि इसे लगता है कि सिर्फ मोदी जी के पास ही सारा ज्ञान है। सिर्फ वही सब कुछ जानते हैं। चाहे वह पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर हो या फिर वन रैंक वन पेंशन के बारे में हो, सारा ज्ञान सिर्फ मोदी जी के पास है। इसलिए हर कोई इंतजार कर रहा है और उम्मीद लगाए हुए है कि वह क्या करेंगे। राहुल ने कहा कि
- ओआरओपी का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने एक शब्द तक नहीं बोला।
- पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला।
- उनके भाषण को क्या हो गया? वह चुप क्यों हैं?