छिंदवाड़ा। आप इसे बाढ़ के पानी का प्रेशर कहें या भ्रष्टाचार की सड़क लेकिन सच यह है कि छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाइवे पर बनी सड़क पापड़ की तरह टूट गई है। यह एक साल पहले ही उस समय बनी थी जब सांसद कमलनाथ केंद्र में मंत्री हुआ करते थे। कहते हैं पूरे मध्यप्रदेश बजट उन्होंने इस सड़क में खर्च कर दिया था।छिंदवाड़ा जिले में रानाकोना गांव के पास गुरुवार शाम को यह हादसा हुआ था। सड़क पूरी तरह धंसने की वजह से रात भर हाइवे पर यातायात ठप रहा।