भोपाल। भोपाल की शान और भारत के पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर मप्र सरकार दो फूल तक नहीं चढ़ाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र भवन के आवासीय आयुक्त के प्रस्ताव का खारिज कर दिया है।
दरअसल मप्र भवन के आवासीय आयुक्त आरके चतुर्वेदी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज कर कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति शर्मा की 19 अगस्त को पुण्यतिथि है। 19 अगस्त 1918 को भोपाल में जन्में शर्मा 1992 से 1997 तक राष्ट्रपति रहे थे। इसके पूर्व 1987 में उप राष्ट्रपति और आंध्रा, महाराष्ट्र और पंजाब में राज्यपाल के पद पर भी रहे। 26 दिसंबर 1999 को दिल्ली में उनका देहांत हुआ।
आवासीय आयुक्त चतुर्वेदी ने अपने प्रस्ताव में लिखा था कि मप्र के सपूत होने के नाते उनकी समाधि पर राज्य सरकार को अपने खर्च पर हर वर्ष की तरह श्रंद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था, जो कि खारिज कर दिया गया।