तहसील कार्यालय, थाना और स्कूल सब डूब गए

गाडरवारा। गुरुवार की दोपहर करीब दो घंटे की बरसात से शहर तरबतर हो गया। पानी निकासी के अभाव में कई जगह पानी भर गया। स्थानीय तहसील कार्यालय के परिसर में घुटनों के ऊपर पानी भरा हुआ था। इसी तरह स्टेशन स्कूल व स्टेशन का बीईओ आफिस भी पानी-पानी नजर आया। सड़क का पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने से घर-दुकानों तक पहुंचा जिससे नागरिक-व्यापारी परेशान रहे। बारिश थमने के बाद पानी निकासी के लिए लोगों को काफी जतन करना पड़े।

स्टेशन स्कूल भी पानी-पानी
शहर के स्टेशन स्कूल के परिसर के अलावा फर्श में भी पानी भर गया। इसके साथ अन्य स्कूलों व निचले इलाकों में भी पानी भरने से कई जगह लोग अपने घरों में भरा नालियों का पानी भीगते हुए निकालते रहे। नगर की एमपीईबी कालोनी सहित अनेक कालोनियों में पानी निकासी के अभाव में परेशानी हुई, वहीं झंडाचौक, शिवालय चौक में घुटनों पानी भरा रहा।

बाजार क्षेत्र, कन्याउमा शाला के सामने, स्टेट बैंक के पास, पलोटनंगज में भी सड़क तक पानी आने से परेशानी हुई। जहां कालोनियों की नालियों में मलबा भरा होने से गंदगी सड़क पर तैर गई तो लोगों के घरों में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर भरने लगा। शहर के एकमात्र खेल मैदान में भी पानी भरने से आने वाले कई दिनों तक खिलाड़ियों को कीचड़ से परेशानी होने की आशंका जताई गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });