भोपाल। व्यापमं घोटाले की पड़ताल कर रही सीबीआई अब मास्टर माइंड की तलाश में है। 100 अधिक एफआईआर में करीब 3000 आरोपी निशाने पर हैं। पूर्व परीक्षा नियंत्रक योगेश उपरीत सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ में अहम सुराग सामने आए हैं। घोटाले में शामिल अफसर, कर्मचारी और नेताओं के गठजोड़ व आपराधिक साजिश को समझने के लिए सीबीआई ने नाट्य रूपांतरण की तैयारी भी की है।
मध्यप्रदेश से बाहर कई राज्यों तक इस घोटाले के कनेक्शन मिल रहे हैं। दो दिन पहले सीबीआई ने ग्वालियर जेल में बंद पूर्व परीक्षा नियंत्रक उपरीत से लंबी पूछताछ की, जिसमें ये समझने की कोशिश की गई कि घोटाले को कैसे अंजाम दिया गया। सीबीआई घोटाले के मुख्य सूत्रधार पूर्व प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट नितिन महेंद्रा, पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट रहे अजय सेन, सीके मिश्रा, जगदीश सागर एवं ओपी शुक्ला सहित अन्य आरोपियों को लेकर सिलसिलेवार कड़ियां जोड़ रही है।
सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने का सिलसिला जारी है। सुप्रीम कोर्ट से मिली मोहलत के मुताबिक अभी सीबीआई के पास एक पखवाड़े का समय है। आपराधिक दिमाग पढ़ने के जतन सीबीआई व्यापमं परिसर में घोटाले का नाट्य रूपांतरण करेगी।
इससे आरोपियों के आपराधिक दिमाग को समझने में मदद मिलेगी। ओएमआर शीट में कैसे छेड़छाड़ करते थे, उसका ब्यौरा लेकर बयान दर्ज किए गए हैं। अफसर-कर्मचारियों के इस गिरोह ने समानांतर व्यवस्था विकसित कर ली थी, जिससे बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था। सीबीआई का जांच दल सेंट्रल सर्वर का निरीक्षण भी करेगा।