कटनी। दुकानों में एलईडी टीवी लगाकर कंपनी का विज्ञापन करने के बदले पैसा देने का झांसा देकर व्यापारियों को करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाले chitransh technology pvt ltd के डायरेक्टर शुभेन्द्र कुमार माथुर को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ बुधवार को गोहलपुर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया। इसके अलावा शहर के अन्य थानों में भी उस पर धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। कटनी पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर के अलावा कटनी के फ्रेंचाइजी संचालक असरफ खान को भी गिरफ्तार किया है। डायरेक्टर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जबलपुर पुलिस भी उसे न्यायालय से रिमांड पर लेने की तैयारी में है। जबकि असरफ खान को जेल भेज दिया गया है।
8 व्यापारियों ने की शिकायत
गोहलपुर टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि क्षेत्रीय बस स्टैण्ड के पास राजेन्द्र चौधरी (40) समेत अन्य 7 व्यापारियों की दुकाने हैं। दुकान मालिकों ने बुधवार को लिखित शिकायत की है कि 30 दिसम्बर 2014 को दुकान में चित्रांश टेक्नोलॉजी कंपनी का एजेन्ट आया। उसने 32 इंच एलईडी टीवी लगाने व कंपनी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दुकान के शुरू होने से बंद होने तक विज्ञापन दिखाने का झांसा दिया। इसके लिए 6 माह तक 7 हजार रुपए, अगले 6 माह के लिए 8 हजार, 12 माह बाद 10 हजार रुपए प्रति माह किराया देने को कहा, जिसके झांसे में आकर सभी व्यापारियों ने 35-35 हजार रुपए जमा करा दिए और एग्रीमेंट भी कराया। लेकिन किसी को भी किराया नहीं दिया गया और एलईडी टीवी सुधारने का कहते हुए टीवी भी ले गए।
नागपुर से कटनी पहुंचा आरोपी डायरेक्टर
चित्रांश टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर सुभेन्द्र मोहन माथुर 8 अगस्त को कटनी के फ्रेंचाइजी संचालक असरफ खान के पास नागपुर से पहुंचा था। कटनी कोतवाली थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली, जिस पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने कटनी में भी कई लोगों से 35 हजार रुपए लेकर ठगी की है।
दो दिन की रिमांड पर लिया
दोनों आरोपियों को कटनी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभेन्द्र मोहन माथुर को दो दिन की रिमांड पर सौंप दिया, जबकि असरफ खान को जेल भेज दिया गया है।
नागपुर जाएगी पुलिस टीम
दो दिन की रिमांड मिलने के बाद पुलिस टीम सुभेन्द्र मोहन माथुर को नागपुर ले जाएगी। जहां पर मामले से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जाएगा। इसके बाद उसे जबलपुर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। आरोपी डायरेक्टर से उसके एजेन्टों के बारे में भी पतासाजी की जाएगी।
कई थानों में है धोखाधड़ी की रिपोर्ट
आरोपी डायरेक्टर सुभेन्द्र मोहन माथुर ने शहर में कई लोगों को कंपनी की एजेंसी दी थी। एजेंसी लेने वालों ने कई व्यापारियों के साथ ठगी की। इसकी शिकायत अधारताल, गोरखपुर, गढ़ा, मदनमहल व अन्य थाने में दर्ज है।