भोपाल। अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सीआर (गोपनीय चरित्रावली) को ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे राप्रसे अफसरों को अपनी सीआर लिखवाने के लिए वरिष्ठ अफसर के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। इसके साथ ही पदोन्न्ति के समय सीआर गुमने से होने वाली परेशानी से भी राहत मिलेगी।
नया सिस्टम शुरू होने के बाद राप्रसे अधिकारी द्वारा ऑन लाइन सीआर भरे जाने के बाद संबंधित वरिष्ठ अफसर को टीप लिखने का अलर्ट चला जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार हर वर्ष सितंबर तक अधिकारियों को सीआर लिखना अनिवार्य है। एनआईसी और मैप आईटी के माध्यम से ऑनलाइन सीआर का सिस्टम शुरू किया जा रहा है।