Cwsn boys hostal bhopal आज दिनांक तक संचालित नही हो पाया है। क्या निशक्त बच्चों की शिक्षा शासन की योजना खोखला साबित हो रही है। आज मेरे द्वारा cwsn होस्टल में अपने बालक का प्रवेश दिलाने हेतु छात्रावास गए तो वहां पाया की छात्रावास अप्रैल माह के बाद बंद हो गया था, आज तक संचालित नही हो पाया। छात्रावास में पदस्थ वार्डन शिवान्सु शुक्ला के दूरभाष नं 9424775381 पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की मैने दूसरा विभाग ज्वाइन कर लिया है और छात्रावास शासन का आदेश होगा तो खुलेगा नही तो नही खुलेगा। इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी जिला शिक्षा केंद्र से प्राप्त करे। हम अभिबावक अपने बच्चे के भविष्य को लेकर परेशान है। न हम बच्चे कप लहै पढ़ाए। क्या सरकार बिकलांग बच्चों के साथ शिक्षा में ऐसे ही दुर्व्यवहार करेगी। आपके माध्यम से हम सरकार और वरदान महोदय को सन्देश देना चाह रहे है।बिकलांग बच्चे का भविस्य बर्बाद न करे नही आपका भी भला नही होगा।।।।
सतीश जैन
बैरागढ़ भोपाल मध्यप्रदेश