भोपाल। सतना रेलवे स्टेशन की निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान महाप्रबंधक पश्चिम-मध्य रेलवे, जबलपुर रमेश चंद्रा के सामने ही स्टेशन मैनेजर मोहन प्रसाद को दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दौरा स्वभाविक था या अधिकारी के अत्याधिक दवाब के कारण। याद दिला दें कि जुलाई 2015 में जीएम रमेशचंद्रा की बेटी की शादी के लिए अधिकारियों से वसूली के आरोप प्रकाश में आए थे।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे जीएम रमेश चंद्रा बुधवार को सतना दौरे पर थे। सुबह 9 बजे जीएम रमेश चंद्रा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए निकले। उस समय उनके साथ स्टेशन प्रबंधक मोहन प्रसाद तथा अन्य रेल अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बल मौजूद था।
निरीक्षण के दौरान सुबह 10 बजे जीएम रेलवे साइडिंग में बने माल गोदाम का निरीक्षण कर रहे थे। तभी मोहन प्रसाद को अचानक चक्कर आ गया और वे बेहोश होकर जमीन में गिर पड़े। स्टेशन प्रबंधक के जमीन में गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। जीएम के साथ मौजूद रेल कर्मचारियों ने मोहन प्रसाद को उठाकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मोहन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।