HBN Dairies: 90 नहीं कुल 1100 करोड़ की ठगी

भोपाल। मप्र सहित देश के कई राज्यों से ठगी कर फरार हुए HBN Dairies Allied Ltd के डायरेक्टर अमनदीप सिंह ने 90 नहीं कुल 1100 करोड़ की ठगी की है। यह राज खुद अमनदीप ने रायपुर पुलिस के सामने खोला। उसने देशभर में फैली उसकी अकूत संपत्ति के बारे में भी बताया। इसमें फाइव स्टार होटल से लेकर कई कॉलोनियां एवं मॉल भी शामिल हैं।

रायपुर पुलिस ने उसे छग से 90 करोड़ की ठगी के मामले में पकड़ा है। अमनदीप ने पुलिस को बताया कि दिल्ली, मप्र, छग सहित देश के लगभग हर राज्य में उसके आफिस खुले थे। उसने देश के हर उस आदमी को ठगा ​जो ज्यादा ब्याज के लालच में निवेश करना चाहता था।

इन पैसों को उसने मॉल, होटल आदि बिजनेस खड़ा करने में लगा दिया। जालसाज शरण परिवार के रायपुर, दिल्ली, पंजाब के भठिंडा, मोहाली में कई तैयार और कई निर्माणाधीन होटल व मॉल हैं। आईजी जीपी सिंह ने बताया कि अकेले छत्तीसगढ़ में कंपनी ने 20 हजार निवेशकों से ठगी की है।

दबोचने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद
अमनदीप को दिल्ली में दबोचने गई छग पुलिस टीम के सदस्यों के मुताबिक उसे पकड़ने और रायपुर लाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। दिल्ली स्थित अपने फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में वह छिपा था। वहां 50 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे। होटल में घुसते ही उसके वकीलों ने पुलिस को घेर लिया और उसे दिल्ली कोर्ट में ही पेश करने का दबाव बनाने लगे।

वकीलों से निपटने के बाद पुलिस टीम को कंपनी के कर्मचारियों ने घेर लिया था, बावजूद इसके कड़ी मशक्कत के बाद अमनदीप को पकड़कर टीम ने स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दी और उसके बाद सीधे लेकर एयरपोर्ट पहुंची। उसे विमान से रायपुर लाया गया। टीम के मुताबिक अमनदीप अपने होटल में ही नाम बदलकर रह रहा था ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह लगातार चंडीगढ़, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब में अपने ठिकाने बदल रहा था।

यहां खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य
पश्चिम विहार नई दिल्ली में होटल रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल
भठिंडा में एक टाउनशिप, एक मॉल, एक होटल और एक मॉल कम मल्टीप्लेक्स
रायपुर के रिंग रोड नंबर एक डीडीनगर थानाक्षेत्र में एक निर्माणाधीन भव्य मॉल कम मल्टीप्लेक्स, 
मोहाली में मेगा मॉल कम मल्टीप्लेक्स, 
उज्जैन में सनराइस सिटी नाम की टाउनशिप

मुख्य डाइरेक्टर विदेश में छिपा
अमनदीप का पिता हरमंदर सिंह शरण एचबीएन का मुख्य डाइरेक्टर है। उसे दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। वह चीन भाग रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर वह अस्पताल में भर्ती हो गया। 10 दिन बाद कोर्ट ने उसे रायपुर में पेश होने को कहा था, लेकिन वह अस्पताल से फरार हो गया।

पुलिस को आशंका है कि वह विदेश भाग चुका है। प्रदेश में इस कंपनी ने 80 करोड़ की धोखाधड़ी की है। लोगों को झांसा देकर रायपुर से 40 करोड़ वसूले थे। दोगुना और तिगुना रकम देने का लालच देकर कंपनी ने लोगों से पैसे निवेश करवाया था। समयावधि पूरी होने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तब ठगी के शिकार निवेशकों ने पुलिस अफसरों से इसकी शिकायत की। शिकायत की भनक लगते ही डाइरेक्टर और कंपनी के अन्य पदाधिकारी रातोरात दफ्तर बंदकर भाग निकले।

इनकी है तलाश
एचबीएन कंपनी के डाइरेक्टर हरमंदर सिंह शरण, उसकी पत्नी मंजीत कौर, सुखदेव सिंह ढिल्लन, दलजीत कौर, राजीव कुमार, उषा रानी तोमर, राकेश तोमर को पुलिस ने आरोपी बनाया है। ये सभी फरार हैं।

चिटफंड कंपनी के खिलाफ पूरे रेंज में अभियान चलाया जा रहा है। करोड़ों की ठगी करने वाले एचबीएन के डाइरेक्टर अमनदीप शरण की गिरफ्तारी इसी क्रम में की गई है। आने वाले दिनों में अन्य मोस्ट वांटेड पकड़े जाएगे।
जीपी सिंह, आईजी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!