---------

एमपी कॉडर के IAS रावत बने चुनाव आयुक्त

ओपी रावत, भारत के चुनाव आयुक्त
नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश रावत को आज नया चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया गया. रावत हाल के समय तक केंद्र में सचिव के पद पर तैनात थे और उनकी नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियां कुछ ही दिनों में घोषित की जाने वाली हैं. विधि मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि रावत की नियुक्ति उनके द्वारा कामकाज संभाले जाने के दिन से प्रभावी होगी.

रावत की नियुक्ति के साथ ही तीन सदस्यीय आयोग में खाली एकमात्र रिक्ति भर गई. उनकी नियुक्ति चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित किये जाने के कुछ दिनों पहले की गई है. दो दिसम्बर 1953 को जन्मे रावत 1977 बैच के अधिकारी हैं. उनका कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक समय का होगा और यह दिसम्बर 2018 में समाप्त होगा. वह पिछले वर्ष दिसम्बर में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे.

चुनाव आयुक्त या मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर, जो भी पहले हो, तक होता है. रावत ने कहा, यह एक संवैधानिक पद है और मैं अपना कर्तव्य निर्वहन निष्पक्षता से करुंगा. नसीम जैदी मुख्य चुनाव आयुक्त जबकि अचल कुमार ज्योति दूसरे चुनाव आयुक्त हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });