इंदौर। इंदौर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट की सीट पर कैलाश विजयवर्गीय का कब्जा बरकरार है। वो लगातार चौथी बार इस पद के लिए चुने गए। इससे पहले वो अपने तीन कार्यकाल और 6 साल पूरे कर चुके हें।
शहर के नेहरु स्टेडियम में हुई वार्षिक साधारण सभा की बैठक में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कैलाश विजयवर्गीय आईडीसीए में तीन बार दो-दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। जीत के बाद शहर विजयवर्गीय का उनके समर्थकों ने शहर में जगह-जगह स्वागत किया।