भोपाल। सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने स्टूडेंट्स को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(आईआईटी)और गवर्मेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट में खाली बची सीट्स पर एप्लाई करने की तिथि 17 अगस्त तक बढ़ा दी है।
सीट एलोकेशन की तिथि बढ़ाने का यह निर्णय इन सभी संस्थानों में चौथे राउंड तक 3000 सीट्स खाली रह जाने पर किया गया। हालांकि अधिकांश सीट्स कम प्रचलित कोर्सेस में ही बची हैं, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, इंस्ट्रूमेंटल एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल एंड प्रॉडक्शन सहित अन्य ब्रांच शामिल हैं लेकिन कुछ संस्थानों में कंप्यूटर साइंस, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल में भी सीट्स खाली हैं। इसके पीछे कारण यह रहा कि कई हाई रैंक स्टूडेंट्स ने पहले सीट ब्लॉक कर दी और फिर एडमिशन के लिए रिपोर्ट नहीं किया।
बाकी बची सीट्स के लिए कैंडीडेट्स को ई-चालान डाउनलोड करना होगा और 45 हजार रुपए फीस जमा करना होगी। अगर स्टूडेंट्स को सीट नहीं मिल पाती तो फीस वापस हो जाएगी।
http://csab.nic.in की वेबसाइट पर जाकर स्पेशल सीट एलोकेशन प्रोसेस में हिस्सा ले सकते हैं।
इन एनआईटी और आईआईटी पर बाकी सीट्स
भोपाल, पटना, कुरुक्षेत्र, जमशेदपुर, रायपुर, पांडुचेरी, सूरतकल, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अगरतला, कालीकट, दिल्ली, दुर्गापुर, हमीरपुर, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, राउलकेला, सिलचर, श्रीनगर, वारंगल, उत्तराखंड, सूरत, नागपुर, गोवा आदि।
इन जगहों पर स्थित संस्थानों में कोर्सेस, कोर्स कोड सहित खाली सीट्स की केटेगरी-वाइस जानकारी सीएसएबी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिसके मुताबिक स्टूडेंट्स ऑनलाइन चॉइस फीलिंग कर सकते हैं। इसके बाद सीट एलोकेशन रिपोर्ट 18 अगस्त को जारी की जाएगी। अगर सीट अलॉट हो जाती है तो फिर 18 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक संस्थान में ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ रिपोर्ट करना होगा।