इंदौर। शिकायत मिली है कि IPS Academy प्रबंधन छात्रों से 2.2 हजार रुपए की अवैध वसूली कर रहा है। यह वसूली ईवेंट के नाम पर की जा रही है और मना करने वालों को फेल करने की धमकियां दी जा रहीं हैं।
संस्थान के आर्किट्रेक्चर कॉलेज में 11, 12 व 13 सितंबर को जोनल स्तर पर तीन दिवसीय इवेंट होगा। विद्यार्थियों ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंटस ऑफ आर्किट्रेक्चर के तहत होने वाले इवेंट में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पैसे न जमा करने पर मिड सेमेस्टर टेस्ट में कम नंबर देने तक की धमकियां दी जा रही हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि उनसे डेलीगेशन फीस के नाम पर 2 हजार रुपए जमा करवाए जा रहे हैं।