आनंद ताम्रकार/बालाघाट। जिले के तहसील मुख्यालय वारासिवनी में आज सिविल क्लब मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजा रोहण के दौरान ध्वजस्तभं में रस्सी बांधने में बरती गई घोर लापरवाही के कारण ध्वजारोहण समारोह लगभग 20 मिनट तक रूक रहा।
रस्सी के फंस जाने के कारण एनसीसी के छात्र ने ध्वज स्तंभ पर चढकर ध्वज को स्तंभ के अंतिम सिरे तक पहुचाया। इस व्यवधान के चलते समारोह में उपस्थित विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार सहित समूचा जन समुदाय खडे खडे इस तमाशे को देखता रहा। यह घटना राष्ट्र ध्वज के अपमान की ज्वलंत साक्ष्य है।