व्यापमं: लक्ष्मीकांत शर्मा के OSD सेवा से बर्खास्त

भोपाल। व्यापमं घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के ओएसडी ओपी शुक्ला को फर्जी यात्रा बिल मामले में कोर्ट से सजा होने के करीब सात महीने बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। शुक्ला अभी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ओपी शुक्ला के खिलाफ 26 नवंबर 2009 को लोकायुक्त संगठन में शिकायत हुई थी कि उन्होंने सतना की एक होटल सवेरा के फर्जी यात्रा बिल प्रस्तुत कर सरकारी राशि का आहरण किया है।

इस मामले की जांच में लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत सही पाते हुए सतना की अदालत में प्रकरण प्रस्तुत किया था। जनवरी 2015 में अदालत ने उन्हें दस साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना किया था। राज्य शासन ने इस मामले में अब शुक्ला की शासकीय सेवा से बर्खास्तगी आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि शुक्ला को 2014 में एसटीएफ ने व्यापम घोटाले में गिरफ्तार कर दिया था और वह तब से ही जेल में बंद है। उसके खिलाफ व्यापम द्वारा कराई जाने वाली कई प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी किए जाने के मामले हैं। जेल में बीमार होने पर वे एक बार अस्पताल में भी दाखिल हो चुके हैं लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उन्हें फिट बताकर फिर से जेल दाखिल कराया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!