भोपाल। गुजरात में हार्दिक पटेल के हिंसक समर्थकों को सबक सिखाने के लिए मप्र की रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ के 400 से ज्यादा जवानों को अहमदाबाद रवाना हो गए हैं।
- गुजरात सरकार ने इस संदर्भ में विशेष आग्रह किया था।
- मप्र के जवानों का दल वायुसेना के विशेष विमान से रवाना हुआ।
- अहमदाबाद जाकर हालात काबू में करेंगे मप्र के जवान।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिए थे निर्देश।
- इमरजेंसी कॉल पर पलक झपकते ही एकजुट हो गए थे जवान।
- दंगाईयों को काबू करने में विशेषज्ञ माने जाते हैं ये जवान।
- कार्रवाई के वक्त ना नेता को देखते हैं ना अधिकारी।
- गजब का कम्प्यूनिकेशन रहता है बटालियन के बीच।