जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को जारी नोटिस कुछ ही घंटों बाद वापस ले लिया। उनके बदले शुक्रवार को हाईकोर्ट ने भारत सरकार, मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्त भोपाल, कलेक्टर जबलपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
विदित हो कि इस मामले में हाईकोर्ट ने जबलपुर में नगर निगम चुनाव के दौरान अफसरों की क्लास लगाए जाने के मामले में गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित अन्य को नोटिस जारी किया था। शाम होते होते हाईकोर्ट ने अपना नोटिस रीकॉल कर लिया।