भोपाल। नगरपालिका परिषद गुना के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीतने वाले RSS के स्वयंसेवक राजेन्द्र सलूजा भाजपा में शामिल हो गए हैं। बुधवार को उन्होंने भोपाल बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ली।
सलूजा इससे पहले भी बीजेपी में रह चुके है। 2008 में सलूजा जनशक्ति पार्टी से विधायक बने थे उसके बाद पार्टी का विलय बीजेपी में हो गया था लेकिन नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने सलूजा को टिकिट नहीं दिया। सलूजा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान के प्रत्याशी को बुरी तरह पराजित किया। सलूजा ने RSS के स्वयंसेवक के रूप में चुनाव लड़ा और जीतने के बाद भी खुद को RSS का स्वयंसेवक ही घोषित किया। पदग्रहण के दौरान सलूजा ने कहा था कि 'भाजपा नहीं तो क्या, नगरपालिका भगवा ही रहेगी।'
चुनाव प्रचार और सभाओं के बाद भी आरएसएस ने सलूजा की इस घोषणा का कोई खंडन नहीं किया अत: माना गया कि सलूजा जो बोल रहे हैं वही सही हैै।