ग्वालियर। एक युवक अपनी ही भाभी को अश्लील एसएमएस भेजकर परेशान कर रहा था। विवाहिता की शिकायत पर जब वी केयर फॉर यू ने कार्रवाई की तो सारा राज खुल गया और युवक अपनी भाभी के पैरों में गिड़गिड़ाता मिला।
विवाहिता ने वी केयर फॉर यू में शिकायत कर बताया कि कोई गुमनाम युवक उनके मोबाइल पर कई दिनों से अश्लील एसएमएस भेज रहा है। जिस नंबर से एसएमएस आ रहे हैं, उन पर कॉल करने पर उठाता नहीं है। इस शिकायत पर महिला पुलिस जिस नंबर से कॉल आ रहे थे उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर एसएमएस भेजने वाले युवक तक पहुंच गई। महिला पुलिस ने विवाहिता को एसएमएस भेजने वाले अभिषेक त्रिपाठी निवासी बलवंत नगर को पकड़ लिया।
रिश्ते में देवर निकला
पुलिस की पकड़ में आते ही अभिषेक ने कबूल किया कि उसी ने विवाहिता को अश्लील एसएमएस भेजे थे और पीड़िता उसके रिश्ते में भाभी लगती हैं। पीड़िता के सामने आते ही अभिषेक ने गलती स्वीकार करते हुए पैर पकड़कर माफी मांग ली। महिला ने उसे माफ कर दिया।