Snapdeal: मंगाया मोबाइल, निकला साबुन

नीमच। जिले के मनासा में रहने वाले एक व्यक्ति को स्नेपडील से ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। इस व्यक्ति ने स्नैपडील कंपनी से मोबाइल मंगवाया था, लेकिन कंपनी ने कपड़े धोने का फेना साबुन भेज दिया। अब ठगी का शिकार व्यक्ति पुलिस की मदद ले रहा है।

जानकारी देते हुए मनासा के दीपक मूंदड़ा ने बताया कि, उसने स्नैपडील कंपनी से इंफोकस M2 मोबाइल खरीदा। गुरूवार को डिलेवरी उसे मिली। उसने डिलेवरी मिलने पर 5050 रुपए अदा किए, लेकिन जैसे ही कोरियर खोला तो उसमें से मोबाइल की जगह कपड़े धोने का फेना साबुन निकला, जिसको देख कर वो हतप्रभ हो गया।

दीपक ने बताया की फेना साबुन मिलने के बाद उसने स्नैपडील कंपनी में संपर्क का प्रयास किया, लेकिन अभी तक किसी से बात नहीं हुई। अब वो अपनी फ़रियाद पुलिस को सुना रहा है।

स्नेपडील से संपर्क के लिए
Customer Care Contact Numbers
+91 92126 92126 or 011 45371100

Snapdeal Contact Email Id
help@snapdeal.com

सीधे स्नेपडील की बेवसाइट पर शिकायत फाइल करने के लिए नीचे क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!