भोपाल। संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान मोदी ने मस्जिद जाने का फैसला किया तो यूएई की राजधानी में भारतीय समुदाय को विशाल मंदिर बनाने के लिए जमीन आवंटित कर दी गई। मोदी ने यूएई सरकार का धन्यवाद किया है।
बता दें कि दुबई में दो मंदिर हैं लेकिन अबूधाबी में अभी कोई मंदिर नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, 'भारतीय समुदाय का लंबा इंतजार खत्म हुआ। मोदी के दौरे के अवसर पर यूएई की सरकार ने अबूधाबी में मंदिर बनाने के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया।' यूएई की आबादी में 30 फीसद भारतीय हैं।