भोपाल। अब यदि आप रेल यात्रा करना चाहते हैं और वेटिंग क्लीयर नहीं हुई है तो घबराने की कोई बात नहीं। वो हर हाल में क्लीयर हो जाएगी। आपकी मनचाही ट्रेन में नहीं तो उसके बाद आने वाली दूसरी ट्रेन में होगी, लेकिन आपको बर्थ जरूर मिलेगी। यात्रियों के लिए बैकअप ट्रेन का इंतजाम करने जा रही है। रेलवे सूत्रों की माने तो इस कवायद के बाद यात्रियों को बिना बर्थ के यात्रा नहीं करना पड़ेगी।
दरअसल रेलवे का प्लान है कि अगर किसी टिकट धारक के पास वेटिंग टिकट है तो उस रूट में जाने वाली अन्य ट्रेन में यात्री को सीट उपलब्ध करायी जाएगी। एक बार यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा, तब यात्रियों को उसी वेटिंग टिकट पर अन्य ट्रेन में यात्रा करने का विकल्प दिया जाएगा।
रिफंड के झंझट से छुटकारा
इस कवायद से रेलवे और यात्रियों दोनों को रिफंड करने और लेने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। रेलवे बोर्ड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल अनिल कुमार सक्सेना ने जानकारी दी है कि वेटिंग टिकट पर दूसरी ट्रेन में सीट देने का प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में है। इस कवायद का उद्देश्य ट्रेनों को पूरा भरकर चलाने का है। उन्होंने कहा चूंकी एक ही रूट पर कई ट्रेनें चलती हैं, इससे वेटिंग टिकट धारक को सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही रेलवे को भी घाटा कम करने में यह सुविधा मददगार साबित होगी।