देश में उम्मीद की किरण और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज पूरे देश को निराश नहीं किया बल्कि भड़का दिया है। सोशल मीडिया पर केजरीवाल के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया जा रहा है, उसके लिए सिर्फ XXXXX का ही उपयोग किया जा सकता है। क्या करें हरकत ही ऐसी कर डाली।
स्वाधीनता दिवस के मौके पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बच्चों को कुछ इस तरह बिठाया गया था, जिससे इंग्लिश में 'ARVIND KEJRIWAL' लिखा दिखाई दे रहा था।
सामान्यत: ऐसे अवसर पर JAI HIND या VANDEMATRAM लिखा जाता है। देशप्रेम का प्रदर्शन किया जाता है परंतु केजरीवाल ने यह कैसी हिमाकत कर डाली। अब पूरे देश में केजरीवाल को धिक्कारा जा रहा है।