भोपाल में 1 रुपए लीटर मिलेगा 'शिवनीर'

भोपाल। प्यासे राहगीनों के लिए सरकार प्याऊ लगाने जा रही है। इसमें आरओ वाटर मिलेगा। यदि आप पीना चाहते हैं तो मुफ्त होगा, बॉटल में चाहिए तो 1 रुपए प्रति लीटर। इस नई प्याऊ का नाम होगा 'शिवनीर'

पुरानी विधानसभा के सामने पहला आधुनिक सार्वजनिक प्याऊ बनकर तैयार है। खासियत यह है कि यह सादा पानी नहीं होगा बल्कि आरओ वाटर होगा, जिसका टीडीएस 90 के आसपास होगा।

इस प्लांट से रोजाना दस हजार लीटर पानी शुद्ध किया जा सकेगा। इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में बनाया गया है। इसमें जितनी आमदनी होगी, उसका 90 प्रतिशत हिस्सा निगम और 10 प्रतिशत हिस्सा निजी कंपनी का होगा। प्लांट से 10 हजार लीटर पानी प्रतिदिन शुद्ध किया जा सकेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!