भोपाल। मप्र में शिवराज के 10 साल पूर्ण होने के अवसर पर एक बड़ा जश्न मनाया जा रहा है। 29 नवम्बर को होने वाले इस जश्न की तैयारियों के लिए भाजपा पदाधिकारियों की एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। मीटिंग के दौरान महामंत्री एवं सांसद मनोहर ऊंटवाल ने यह सवाल पूछकर सबको सकते में डाल दिया कि 29 नवंबर को प्रदेश में बीजेपी सरकार के 12 साल भी पूरे हो रहे हैं। ऐसे में हमें 10 साल का जश्न मनाना चाहिए कि 12 साल का? उन्होंने यह भी पूछ लिया क्या यह कार्यक्रम पूरी तरह मुख्यमंत्री पर फोकस रहेगा? ऊंटवाल का सवाल सुन सभी सदस्य एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। इसके बाद तैयारियों की चर्चा आगे बढ़ गई।
देशभर के सांसद, विधायक बुलाए गए
प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि 29 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। शाह ने आने की मंजूरी दे दी है। कार्यक्रम में देश भर से करीब 1100 बीजेपी विधायक भी आएंगे। इन विधायकों का उस दिन भोपाल में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में देश भर से सांसदों को भी बुलाया गया है।