बालाघाट में 11वीं की छात्रा पर ऐसिड अटैक

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिला मुख्यालय बालाघाट स्थित आकाशवाणी मार्ग में लगभग 11 बजे विश्वेश्वरैया चौक के पास कक्षा 11वीं में अध्ययन कर रही एक 16 वर्षीय छात्रा पर एक युवक ने फिनाइल फेंका तथा चाकू से वार किया।

पीडिता नैनपुर की रहने वाली है उसके माता पिता नागपुर में रहते है वह शासकीय पोस्ट मेट्रिक छात्रावास बालाघाट में रहकर पढाई कर रही है वह आज लगभग 11 बजे परीक्षा देकर छात्रावास लौट रही थी तभी यह घटना घटी।

आरोपी उक्त छात्रा के मामा का लड़का बताया गया है घटना के वक्त लडका नशे की हालत में था। उसने नींद की गोलीयां खा ली थी। आरोपी पिछले 6 माह से उक्त छात्रा को परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत छात्रा ने अपनी मां से की थी।

आरोपी द्वारा नींद की गोली ज्यादा खाने से हालत बिगडने के कारण उसे जिला अस्पताल से नागपुर रिफर कर दिया गया है। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत बेहतर बताई गई है। आरोपी जमनाप्रसाद (21 वर्ष) वल्द ज्वाला प्रसाद बसंत नगर धुमा जिला सिवनी का निवासी है उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर छात्रा से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!