भोपाल। हड़ताल पर जाने वाले अध्यापकों पर अब अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू होगी। उन्हें पहले कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एसआर मोहंती ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) पत्र लिख दिया है।
अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि जिन लोगों ने स्कूल से अनुपस्थित होकर अनधिकृत रूप से हड़ताल में हिस्सा लिया, उन्हें तत्काल नोटिस जारी किए जाएं। तीन दिन में जवाब मांगा जाए। उसके बाद इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो। प्रदेश में कोई सवा लाख अध्यापक ऐसे हैं, जिन्होंने संकुल प्राचार्यों को बिना सूचना दिए हड़ताल में भाग लिया। भोपाल डीईओ ने एक आदेश जारी कर प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।