नईदिल्ली। आरक्षण मांग रहे गुजरात के पटेल और सरकार के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। सरकार ने हार्दिक पटेल की रिवर्स डांडी यात्रा को परमिशन नहीं दी। यह मार्च आज संडे को होने वाला था। पटेल ने कहा कि हम नेक्स्ट संडे तक वेट करेंगे नहीं तो 13 सितम्बर को बिना इजाजत के मार्च शुरू कर दिया जाएगा।
हार्दिक ने कहा, 'हमने अपनी छह सितंबर को निर्धारित रिवर्स डांडी यात्रा को 13 सितंबर तक टालने का फैसला किया है, क्योंकि डरी हुई सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी लेकिन हम इसे उनकी हार और अपनी जीत के तौर पर देखते हैं।'
पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय नेता ने कहा कि अगर सरकार इजाजत देने से इनकार करेगी तो भी वे 13 सितंबर को मार्च निकालेंगे।