ग्वालियर। अध्यापक आंदोलन के चलते ग्वालियर कलेक्टर ने तालाबंदी करने वाले 1657 अध्यापकों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिए हैं।
राज्य सरकार ने शैक्षणिक व्यवस्था एवं छात्रों के हित को ध्यान में रखकर इस हड़ताल को गैर कानूनी घोषित किया है। मामला हाईकोर्ट में भी है। इसी के चलते कलेक्टर ने तालाबंदी करने वाले अध्यापकों की सेवा समाप्ति के निर्देश जारी कर दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि शासन आदेशों के विपरीत निरंतर हड़ताल पर रह रहे 1,657 अध्यापकों को सेवा से पृथक करने के लिये संबंधित संकुल प्राचार्यों के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।