नईदिल्ली। हरियाणा में सबसे ज्यादा निकम्मापन अगर किसी पर सवार है तो वो है बिजली विभाग। बिजली विभाग के बिलों पर इन दिनों पर एतबार करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है।
गुड़गांव में बिजली विभाग का लापरवाह चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। सुनकर हैरानी होगी आपको और आप सोच में पड़ जाएंगे कि दो कमरे के घर का बिजली का बिल 85 करोड़ कैसे आ सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है।
मात्र दो कमरे के मकान में रहने वाले होडल प्रसाद को डीएचबीवीएन ने 85,79,62,532 रुपए का बिजली बिल थमा दिया है और वो भी केवल 45 दिन का। होडल प्रसाद ने जुलाई महीने में ही 2,210 रुपए का बिल भरा था।
वक्त पर बिल भरने वाले होडल प्रसाद करोड़ों का बिल पाकर सकते में हैं कि इस बिल की भररपाई वो आखिर कैसे करेंगे।