अध्यापक आंदोलन: 23 सितम्बर, कहां क्या हुआ

Bhopal Samachar
Sanjay Ghule Soni ने फेसबुक पर शेयर किया
भोपाल। अध्यापकों के आंदोलन को लेकर 23 सितम्बर का दिन बड़ा गहमा गहमी भरा रहा। अध्यापक नेताओं ने सरकार के सामने स्पष्ट कर दिया कि 25 सितम्बर की रैली रोकना उनके हाथ में नहीं है। हाईकोर्ट ने तालाबंदी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए। 25 सितम्बर को ईद का अवकाश घोषित कर दिया गया। अध्यापकों ने क्षेत्रों में वापस पहुंचे मंत्रियों को घेरा।  अंतत: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नरम पड़ गए। पढ़िए मप्र के विभिन्न जिलों में क्या क्या हुआ:

24 को रेल से रवाना होंगे अध्यापक

पांढुरना/छिंदवाड़ा। अपनी मांगों के समर्थन में पांढुरना विकास खण्ड के समस्त अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर दिनांक 24 सितम्बर को रात्री 8:00 बजे पांढुरना रेल्वे स्टेशन पर भोपाल जाने हेतु एकत्रित होंगे। पांढुरना विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री जतन उईके द्वारा अध्यापकों की मांगों का समर्थन करते हुये समर्थन पत्र दिया गया।  उमेश बिंझाडे, गणपत कावल, रमेश पाटिल, नरेन्द्र बाम्बल, दिनेश ड़ोंगरे, आनन्द ढोके, मो.युनूस शेख, दशरथ पठाडे, राजेराम कंगाली, विपतलाल वाडिवा, कैलाश कसलीकर, नामदेव उमाठे, गणेश दुःखी, जयालाल धुर्वे, रामगोपाल भोयर, तरूण पराडकर, सुरेश डिगर्से, नरेन्द्र हिवसे आदि ने सभी पुरूष एवं महिला अध्यापकों से भोपाल अधिक से अधिक संख्या में स्वयं की ईच्छा से चलने की अपील की है। उक्त आशय की जानकारी संघ के प्रवक्ता दिनेश डोंगरे ने दी।

शिवपुरी में मंत्री को घेरा

शिवपुरी। धरना स्थल पर मौजूद अध्यापकों ने शिवपुरी दौरे पर आई कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक यशोधरा राजे को उस समय घेर लिया जब उनका काफिला धरना स्थल के नजदीक से गुजर रहा था।

भैंस के आगे बीन भी बचाई
अध्यापकों ने बुधवार को धरना स्थल पर सरकार को उनकी मांगों के प्रति बैसुध और संवेदनहीन वताते हुये भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया।

लालघाटी से सीएम हाउस तक पैदल मार्च
आंदोलन के अगले क्रम में 25 सितम्बर को भोपाल में लालघाटी से सीएम हाउस तक तिरंगा मार्च निकालेंगे जिसमे शामिल होने शिवपुरी से 5000 हजार से अधिक अध्यापक गुरूवार को विभिन्न साधनों से भोपाल कूच करेंगे।

बैठे रहे डीपीसी, नही पहुॅचे हड़ताली सीएसी, बीएसी
बुधवार को वीआरसीसी कार्यालय शिवपुरी में कमिश्नर की बैठक से पूर्व महत्वपूर्ण मीटिंग सभी सीएसी व बीएसी के साथ होनी थी पर निर्धारित 10 बजे के समय पर हड़ताल के कारण कोई भी सीएसी व बीएसी नही पहुॅचा और कार्यालय में डीपीसी शिरोमणी दुबे व बीआरसीसी अजमेर सिंह यादव इंतजार करते नजर आये।

बदनावर में भूख हड़ताल जारी, 11 बजे पहुंच जाएंगे भोपाल

बदनावर में नागदा संकुल के अध्यापक भूख हडताल पर बैठे है। भूख हडताल का क्रमिक दौर जारी है। हडताली अध्यापकों ने समानकार्य समान वेतन और शिक्षा  विभाग में संविलियन को लेकर तेजाजी महाराज को निशान भेंट कर मुख्यमंत्री को मांगे मानने की सद्बुद्धि की प्रार्थना की। सभी अध्यापक प्रातः 11 बजे धरना स्थल बदनावर में उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे।किसी भी स्तर पद सरकार के दबाव में नहीं झुकेंगे।

ये बैठे भूख हडताल पर
कालूराम भूरिया, वासुदेव सोलंकी ,राकेश सोलंकी, राजेन्द्र जाधव, ईश्वर जाधव, रमेशचंद्र जगदाले, श्रीमती रेखा सोनगरा, संगीता शर्मा, वर्षा बोराडे, पूर्वा बुन्देल, मनीषा चौहान। यह जानकारी सुरेश यादव ने दी

भिण्ड में सभी जनशिक्षको ने दिये सामूहिक इस्तिफे। कहा अब हम आजाद है।

हम जीत के करीब हैं, आगे बढ़ो

साथियों हमारा आन्दोलन निर्णायक है यह बात तय है। हमें किसी भी प्रकार से सरकार नजरअन्दाज नही कर सकती। इतने बड़े और एतिहासिक आन्दोलन में अफवाहो का आना और कई राजनीतिक दुस्साहसो का किया जाना किसी भी आन्दोलन का हिस्सा होता है। आप सिर्फ इतना जान लीजिए कि हम अपने हक को हासिल किये बिना मैदान से हटने वाले नही है।

कल 24 सितम्बर को आजाद अध्यापक संघ एवं संयुक्त मोर्चा की सरकार के साथ अंतिम निर्णायक बैठक है जिसमें कुछ हल निकाले जाने की सम्भावना है। आपको माननीय हाईकोर्ट के सम्बन्ध में भी अवगत करा दूॅ कि यदि हमारी हड़ताल को असंवैधानिक करार दिया गया है तो हम भी अपना पक्ष माननीय न्यायालय के समक्ष रखेंगे। हमारें आन्दोलन को निर्णायक बनाने में प्रशासन की भूमिका बहुत सराहनीय है। यदि हमारे साथ किसी प्रकार का धोखा किया जाता है तो प्रशासनिक एवं न्यायीक व्यवस्था से हमारा विश्वास उठ जाएगा और एसा कोई सरकार नही चाहेगी।

बातचीत के जरीये हल निकाला जा रहा है। हमारा 25 सितम्बर का कार्यक्रम तय है। आपको भोपाल आना है और हर हाथ में गुलाब का फूल और तिरंगा हो यह प्रत्येक अध्यापक सुनिश्चित करे।

रही संविदा अध्यापको की बात तो मन छोटा ना करे आपमें से कुछ साथियों कि विचारधार बहुत छोटी जान पड़ती है। हम प्रदेश से संविदा कल्चर ही समाप्त कराने की दिशा में है। लक्ष्य बहुत बड़ा और पवित्र है। हम अपने मोबाईल बन्द रखने पर मजबुर है । प्रदेश का प्रत्येक अध्यापक सिधे जानकारी चाहता है जो कि हम अलग अलग नही दे सकते। इसलिये आप कृपा कर हमारी टाईमलाईन पर बने रहे और अनावश्यक रूप से काल भी ना करे। आप अपने जिला और ब्लॉक अध्यक्षो के सम्पर्क में रहे। हमारा आन्दोलन किसी भी हालत में रूकना नही चाहीए। याद रखिये सरकार ने मान लिया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आन्दोलन है और हमारे आन्दोलन से प्रेरित होकर अन्य संगठन भी एकता के सुत्र में बंध गए है। टी.वी.पर कई प्रकार के समाचारो का आना जाना चला करता है यह व्यवस्था कभी कभी कही और से भी संचालित होती है इसलिए केवल आप अपने संंगठन की सूचनाओं को अधिकृत माने और अफवाहो को झुठला दे। साथियों हम सिर्फ इतना जानते है कि हम जीत रहे है। बस ।

जय आस
आपका साथी
जावेद खान
प्रांतिय महासचिव आजाद अध्यापक संघ म.प्र.

अमरवाड़ा के अध्यापक रवाना

ओरछा जिला टीकमगढ़ में प्रदर्शन
सागर में अध्यापकों का प्रदर्शन
बेगमगंज जिला रायसेन में मंत्री कुसुम मेंहदेले को सौंपा ज्ञापन

केसली में केंडल मार्च

केसली संविलियन को लेकर अध्यापकों की हडताल दसवें दिन भी जारी रहीं, संविलियन को लेकर अध्यापकों ने कैण्डिल मार्च निकाल कर संविलियन की मांग की। कैण्डिल मार्च में ब्लाक अध्यक्ष बृजेष शुक्ला अस्विनी ठाकुर कमलेष दुबे श्रीमति षिरोमणि पिरोहित श्रीमति अर्चना दांगी, श्रीमति कुरेषा खान श्रीमति संगीता चैबे श्रीमति वंदना ठाकुर श्रीमति चमेलीबाई श्रीमति बंदना शर्मा कु. संगीता गर्ग कु. रंजीता तिवारी कु. विनीता विश्वकर्मा श्रीमति अर्चना शुक्ला, षिवहरि पचैरी, संतोष पटैल, राजेष चैबे, लखनलाल सेंतिया, जितेन्द्र सिंह, कृष्णकुमार दांगी, राजकुमार बंसल, मनोज जैन विकास जैन, प्रवीण कोरी, प्रदीप नामदेव, रमाप्रषान्त खैहुरिया, कमलेष पटैरिया, नितिन खैहुरिया, जयेष विल्थरे, कन्हैयालाल सेन, संदीप सोनी, बी. डी. बंसल, अरविन्द साहू, सूर्यकान्त तिवारी, अष्वनी चैब, संजय श्रीवास्तव, अर्जुन पटैल, शोखत खान, रामबाबू दीवान, प्रताप सिंह, अनिल स्रोती, महेन्द सिंह ठाकुर, सुनील दाहिया, भरत परिहार कमलेष सोनी, मनोज खैहुरिया सहित सैकडो की संख्या में षिक्षकों नें कैण्डिल मार्च निकाला।

अपडेट लगातार जारी है, कृपया थोड़ी देर बार रिफ्रेश करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!