भोपाल। मध्य प्रदेश इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने जिल हिज्ज का चांद सोमवार को नजर नहीं आया। चांद नहीं दिखाई देने पर अब 25 सितम्बर को ईद-उल-जुहा (बकरीद) मनाई जाएगी।
चांद देखने के लिए सोमवार को हिलाल कमेटी की बैठक मोती मस्जिद में हुई थी। इस बैठक में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से संपर्क कर चांद दिखने की जानकारी मांगी जाती है। कही से भी चांद नहीं दिखने की सूचना मिलने पर 25 सितंबर को बकरीद मनाने का फैसला लिया गया।
नायब काजी मुफ्ती बाबर ने भोपाल की सभी बड़ी मस्जिदों में बकरीद पर होने पर होने वाली नमाज का समय भी तय कर दिया. अब नायब काजी के तय किए गए समय पर ही इन मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी।