बिहार में मुख्यमंत्री को जूते दिखाए, 25 गिरफ्तार

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। बिहार में सियासी सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, नेताओं की रैलियों से प्रदेश गूंजने लगा है लेकिन मंगलवार को नवादा के वारिसलीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ। यहां कुछ लोगों ने पहले तो मोदी-मोदी के नारे लगाए और काले झंडे लहराए, वहीं बाद में स्टेज की ओर जूते-चप्पल भी लहराए। पुलिस ने 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। 

बताया जाता है कि रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ झड़प भी हुई। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 25 लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारिसलीगंज में जेडीयू उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रदीप कुमार के लिए प्रचार कर रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक, दिन के करीब 12:30 बजे नीतीश कुमार जैसे ही मंच पर पहुंचे, भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने अव्यवस्था फैलानी शुरू कर दी। 'मोदी-मोदी' की नारेबाजी के बीच उन्होंने जूते-चप्पल दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद विरोध करते प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े और काली छतरी भी लहराई। 

नीतीश ने दिया प्रदर्शनकारियों को जवाब
रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने प्रदर्शनकारियों से मुखातिब होते हुए कहा, 'मैं जानता हूं आप लोग कौन हैं। आप लोग संख्या में भी बहुत कम हैं। आपके लिए यही बेहतर है कि आप यहां से चले जाएं।' इस घटना के बाद खुद नीतीश कुमार ने जनता से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि आपका मुख्यमंत्री बोले। बाद में हंगामा शांत हुआ तो नीतीश ने अपना भाषण पूरा किया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!