भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि झाबुआ के पेटलावद में गोधरा पार्ट टू के लिए विस्फोटक सामग्री जमा की गई थी। सीबीआई जांच कराई जाए जिससे एक-एक कड़ी जोड़कर साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष यादव सहित नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे व उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा की रविवार को आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में पेटलावद विस्फोट की घटना पर दुख व्यक्त किया गया। यादव ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे आरएसएस और बीजेपी सरकार की साजिश है।
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और झाबुआ में भी लोकसभा के उपचुनाव होना हैं जिसके पहले बीजेपी गोधरा जैसी कोई घटना कराकर माहौल को अपने पक्ष में करना चाहती है। यादव ने कहा कि घटना के बाद जिस तरह वहां आरएसएस व बीजेपी के नेता पुलिस व प्रशासन के काम में जिस तरह हस्तक्षेप कर रहे थे, उससे साजिश की बू आती है।
नेता प्रतिपक्ष कटारे ने कहा कि विस्फोट में मृत लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। ऐसे परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही राज्य में तीन का सरकारी अवकाश घोषित किया जाए। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने आरोप लगाया कि बजरंग दल और आरएसएस के लोग थाने चला रहे हैं। अभी तक विस्फोटक सामग्री का अवैध संग्रह करने वाला आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।