किसानों ने 2 घंटे तक बंधक बनाया कलेक्टर का आफिस

Bhopal Samachar
भोपाल। तुरंत सर्वे और तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने भोपाल का कलेक्टर आफिस घेर लिया। किसान यहां 2 घंटे तक डटे रहे। किसी वाहन को ना तो अंदर जाने दिया और ना ही बाहर निकलने दिया। कई अधिकारी उन्हें मनाने पहुंचे परंतु वो नहीं माने, एडीएम तो आधे घंटे तक किसानों के साथ जमीन पर बैठे रहे परंतु किसान नहीं माने, अंतत: 2 घंटे बाद कलेक्टर सामने आए, उन्होंने 7 दिन में मुआवजा दिलाने का वादा किया तब जाकर किसानों ने कलेक्टर आफिस खाली किया।

किसान यहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए आए थे लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें मुख्य दरवाजे पर ही रोक दिया। इसके बाद उग्र हुए किसानों ने पूरा आफिस ही बंधक बना डाला।

किसानों को उग्र होता देख एडीएम बीएस जामोद उनसे मिलने पहुंचे लेकिन किसानों ने उन्हें वापस भगा दिया। इसके बाद एडीएम विकास मिश्रा किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने फिर स्पष्ट किया कि वो कलेक्टर से मिलने आए हैं। किसानों को समझाने के लिए एडीएम वहीं किसानों के साथ जमीन पर बैठ गए। वो आधे घंटे तक जमीन पर बैठे रहे, किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने उन्हें ज्ञापन की एक कॉपी दे दी लेकिन कलेक्टर आफिस खाली नहीं किया।

एसडीएम की गाड़ी रोकी
इस बीच एसडीएम सुरभि तिवारी अपनी गाड़ी से कलेक्टर कार्यालय जा रहीं थीं। किसानों ने उनकी कार को भी अंदर नहीं जाने दिया। अंतत: एसडीएम गाड़ी को बाहर खड़ी करवाकर पैदल अंदर पहुंची।

2 घंटे बाद कलेक्टर बाहर निकले
किसान कलेक्टर से बात करने दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट पहुंचे थे। कलेक्टर निशांत वरवड़े करीब 3 बजे उनसे मिलने नीचे पहुंचे। इसके बाद किसानों ने कलेक्टर कार्यालय को खाली किया। कलेक्टर ने उन्हें 7 दिन में सर्वे कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!