30 पूड़ियों में 60 बच्चों का पेट कैसे भर दें कलेक्टर साहब ?

भोपाल। आंगनबाड़ियों में चल रहे आहार घोटाले का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है परंतु छुटपुट शिकायतें लगातार प्रकाश में आ रहीं हैं। ताजा मामला दमोह से आ रहा है। यहां धरमपुरा वार्ड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 69 में 60 बच्चों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए 30 पूड़ियां भेजी जातीं हैं। दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं ने कलेक्टर के सामने भोपाल प्रस्तुत कर पूछा कि आप ही बताइए, इन 30 पूड़ियों में 60 बच्चों का पेट कैसे भर दें।

महिलाओं का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी समूह अपनी मनमानी कर रहा है और बच्चों को भूखा रहना पड़ता है। सभी लोग कलेक्टर कक्ष के बाहर बैठ गए जिन्हें कलेक्टर ने अपने कक्ष में बुलाया और उनकी बात सुनने के बाद शहरी परियोजना अधिकारी को बुलाकर समझाइश दी कि समूह संचालक पर अंकुश लगाएं, दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।

पार्षद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर ने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को बताया कि वार्ड में काफी समय से समूह संचालक मनीष असाटी द्वारा मनमाने तरीके से भोजन वितरित किया जा रहा है। वार्ड की महिलाओं ने भी बताया कि उनके बच्चों को कई बार खाना नहीं मिलता। श्री ठाकुर अपने साथ आंगनबाड़ी में मंगलवार को वितरित होने वाला खाना साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। पहले वे कलेक्ट्रेट के बाहर खड़े रहे और बाद में कलेक्टर कक्ष के बाहर जाकर बैठ गए।

कलेक्टर को सूचना मिली तो उन्होंने सभी को अपने कक्ष में बुलाया और पूरी बात सुनी। कलेक्टर श्री शर्मा को बताया गया कि 60 बच्चे हैं और जो पूड़ी दी गईं हैं उनकी संख्या 30 भी नहीं है। एक जग में नाश्ते के तौर पर खिचड़ी दी गई है और एक डोंगा में खीर। कलेक्टर भी इतनी कम सामग्री देखकर हैरान हो गए और उन्होंने तत्काल ही शहरी परियोजना अधिकारी को वहां बुलाया। कुछ देर बाद वे कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्हें कलेक्टर ने हाथ में पूड़ी लेकर बताया कि देखिए समूह संचालक द्वारा किस तरह से गड़बड़ी की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });