भोपाल। राज्य के नगरीय निकाय और विभिन्न पंचायतों के स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों ने सरकार को तीन दिन में संविलियन के आदेश करने के लिए अल्टीमेटम दिया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने ऐसे सभी शहरी व ग्रामीण स्कूलों में काम कर रहे अध्यापक स्कूलों में ताला बंदी कर देंगे।
आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर आज भोपाल में जुटे अध्यापकों ने यादगारे शाहजहानी पार्क में सभा आयोजित की। पहले ये लोग नीलम पार्क में एकत्रित होकर रैली के रूप में प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दीत तो इन लोगों ने यादगारे शाहजहानी पार्क में सभा की।
सभा में यह फैसला हुआ कि सरकार तीन दिन के भीतर संविलियन के आदेश जारी करने का समय दिया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सभी स्कूलों में पढ़ाई बंद कर देंगे और उनके स्कूलों में ताला लगा देंगे। आजाद अध्यापक संघ की यह भी मांग है कि उन्हें किश्तों में दिया जा रहा छठवां वेतनमान दिसंबर 2015 तक एकमुश्त दिया जाए जिससे सातवें वेतनमान भी समय पर मिल सके।