भोपाल। संयुक्त संचालक डीपीआई रीवा के रिटायरमेंट के कारण पिछले तीन महीने ने वहां के कर्मचारियों को वेतन वितरण नहीं हो पाया है। अजीब बात तो यह है कि रिटायरमेंट के बावजूद संयुक्त संचालक अपने पद पर कार्यरत हैं परंतु वेतन आहरण नहीं हो रहा है।
प्रति,
संपादक महोद्य
भोपाल समाचार डॉट कॉम
विषय:- कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियो को वेतन न मिलने के संबंध में।
महोद्य,
कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन देयक कोषालय रीवा द्वारा इस आपत्ति कें साथ वापस कर दिया गया है कि संयुक्त संचालक श्रीमती रश्मि शुक्ला को म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30 जून 2015 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त किया जा चुका है। वेतन देयक वापस होने के कारण एवं वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियो के सामने धोर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30 जून 2015 को संयुक्त संचालक श्रीमती रश्मि शुक्ला को सेवानिवृत्त तो कर दिया गया किन्तु आज दिनांक तक किसी भी अधिकारी की पदस्थापना संयुक्त संचालक पद पर नही की गई और न ही कार्यालय में पदस्थ दो उपसंचालको में से किसी भी अधिकारी को कार्यालय का आहरण संवितरण अधिकार ही प्रदान किया गया जिस कारण से कर्मचारियो का वेतन माह अगस्त से आहरण नही हो पा रहा है। और श्रीमती रश्मि शुक्ला अभी भी संयुक्त संचालक के पद पर कार्य कर रही है जबकि शासन द्वारा इन्हे 30 जून 2015 को सेंवानिवृत्त किया जा चुका है।
अस्तु आपसे आग्रह है कि इस समाचार को अपने स्तर से संपादित कर समाचार पत्र के मध्यप्रदेश में संचालित सभी संस्करणो में प्रकाषित कर समस्या का निदान कराने में सहयोग प्रदान करें।
भवदीय
समस्त कर्मचारी गण
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा