ग्वालियर। एक यात्री की जान बचाने के लिए नैरोगेज ट्रेन के ड्रायवर एवं गार्ड ने ट्रेन को 3 किलोमीटर उल्टा दौड़ाया। यह यात्री ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गया था।
ग्वालियर से सबलगढ़ जा रही ट्रेन में सवार 22 वर्षीय सुभाष विश्नोई, बानमौर और अम्बकेश्वर के बीच चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। सुभाष के नीचे गिरते ही उसके साथियों और यात्रियों ने शोर मचाया। यात्रियों का शोर सुनकर ड्राइवर एमएल पासवान ने ट्रेन रोक दी।
सुभाष के नीचे गिरने के बाद ट्रेन तीन किलोमीटर आगे तक पहुंच गई थी। ड्राइवर और गार्ड टीवी शर्मा को यात्री के नीचे गिरने की सूचना मिली, तो उन्होंने ट्रेन को वापस रिवर्स लेने का फैसला लिया। घायल हालत में पटरी किनारे पड़े यात्री को ट्रेन में बैठाया गया और खुद गार्ड ने दर्द निवारक गोली देने के साथ मरहम पट्टी भी की।