भोपाल। इस साल के रेल बजट के बाद सीनियर सिटीजन, 45 साल के ऊपर की महिलाओं और गर्भवती के लिए हर कोच में दो की जगह चार लोअर बर्थ रिजर्व करने के साथ ही एक और बदलाव किया जा रहा है। एक जनवरी- 2016 के बाद यह कोशिश होगी इन कोटे के तहत एक साथ रिजर्वेशन करवाने वाले पैसेंजरों को अलग-अलग कोच में बर्थ न मिले।
रेलवे को इस बारे में शिकायत मिली थी अगर इन केटेगरी में दो यात्री एक साथ आते हैं तो उन्हें अलग-अलग कोच में बर्थ मिलती है, जिसमें अब सुधार किया जा रहा है। इसके लिए क्रिस द्वारा रेलवे के सॉफ्टवेयर में परिवर्तन किया जाएगा। रेलवे ने सीनियर सिटीजन और 45 साल से ज्यादा उम्र वाली महिला यात्रियों व प्रेग्नेंट महिलाओं को गत 13 मार्च से 4 लोअर बर्थ उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था।